सीहोर / निजामुद्दीन मरकज में सीहोर के पांच लोग थे, तीन लौटे, परिवार सहित किया क्वारेंटाइन

अभी तक सीहोर में कोरोना के संदिग्ध मरीजों के पांच सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से तीन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, जबकि दो की बुधवार तक आने की संभावना है। ऐसे में मंगलवार को उस समय प्रशासन में हड़कंप मच गया जब सूचना मिली कि दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन की मरकज में जिले से भी पांच लोग शामिल हुए थे। इन लोगों के नामों की सूची प्रशासन को सरकार ने भेजी। इसके बाद पता चला कि पांच में से केवल तीन लोग ही वापस लौटकर आए हैं। जबकि दो लोग नोयडा में हैं। एसपी शशिंद्र चौहान ने बताया कि सूचना मिलते ही प्रशासन ने टीमों को अलर्ट किया और बताए गए पते पर टीमें पहुंचाई गईं। सभी को क्वारेंटाइन किया गया है।


इनमें एक मुगीसपुर (सीहोर), एक आष्टा और एक दोराहा का, तीनों के लिए सैंपल
हजरत निजामुद्दीन में हुई मरकज में जहां देश-विदेश के लोग शामिल हुए थे, वहीं सीहोर जिले के भी पांच लोगों ने शिरकत की थी। इनमें से तीन वापस लौट आए थे, जबकि दो नोएडा में ही बताए जा रहे हैं। तीनों के वापस लौटने की सूचना से प्रशासन में हड़कंप मच गया। क्योंकि तीनों 10 दिन पहले यानि कि 21 मार्च को वापस लौटे थे। प्रशासन ने तीनों को परिवार सहित क्वारेंटाइन किया है और उनके सेंपल लिए गए हैं। तीनों में एक आष्टा, एक दोराहा और एक मुगीसपुर का है।


दो को मदरसे में और एक को स्कूल में किया क्वारेंटाइन : मरकज से लौटे आष्टा के युवक को वहां के मॉडल स्कूल में परिवार सहित क्वारेंटाइन किया गया है। इसके साथ ही दोराहा के व्यक्ति को वहां के मदरसे और इसी तरह मुगीसपुर के व्यक्ति को भी परिवार सहित वहां के मदरसे में क्वारेंटाइन किया गया है।


तीनों के लिए गए हैं सैंपल
जो लोग मरकज से लौटकर आए हैं वे 10 दिन पहले जिले में आए हैं। ऐसे में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए इनके परिजनों को भी सैंपल लेकर क्वारेंटाइन किया है।


मरकज से लौटे तीन लोगों को क्वारेंटाइन किया
कलेक्टर अजय गुप्ता का कहना है कि  जिले के लिए अच्छी खबर यह है कि अब तक पांच सैंपल भेजे गए थे उनमें से 3 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो अन्य की रिपोर्ट भी एक दिन में आ जाएगी। मरकज से तीन लोगों के लौटने की सूचना पर प्रशासन ने तत्काल इन्हें क्वारेंटाइन कर दिया है। इनके सैंपल भी लिए गए हैं।



Popular posts
मप्र / आबकारी आयुक्त के पांच ठिकानों पर छापा, अब तक 100 करोड़ की संपत्ती का खुलासा
Image
मप्र: लॉकडाउन का आठवां दिन / भोपाल में मरकज से आई विदेशी जमातों ने चिंता बढ़ाई, ग्वालियर-भिंड में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन
सीहोर में लॉकडाउन / शहर का जायजा लेने साइकिल से निकले एसपी, पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ाया; कहा- खुश रहकर ड्यूटी करें, किसी से अपशब्द न बोलें
मदद को उठे हाथ / कोरोना से निपटने के लिए राहत कोष में राशि देने का सिलसिला जारी; रेलवे के सभी गार्ड देंगे 65 करोड़ रुपए
कोरोनावायरस / बच्चों-बुजुर्गों में शुरुआती 10 दिनों में संक्रमण के लक्षण नहीं दिखते, ऐसे 3 में से 1 रोगी बनता है साइलेंट कैरियर