मप्र: लॉकडाउन का आठवां दिन / भोपाल में मरकज से आई विदेशी जमातों ने चिंता बढ़ाई, ग्वालियर-भिंड में 48 घंटे का टोटल लॉकडाउन
21 दिन के लॉकडाउन का आज आठवां दिन है। अब प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है। मध्य प्रदेश का इंदौर कोरोना संक्रमित की सूची में देश में चौथे नंबर पर आ गया है। 6 दिन पहले यानी 24 मार्च तक यह शहर कोरोना मुक्त था। बुधवार सुबह तक यहां 70 (+उज्जैन 6, 1 खरगोन) संक्रमित पाए गए। इनमें इंदौर में 3, उज्जै…